Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कैसे किए दस हजार से दो करोड़ , कभी 200 रुपए कीमत थी अब लाखोमे ।

 कैसे किए दस हजार से दो करोड़ , कभी 200 रुपए कीमत थी अब लाखोमे

Crorepati Ethereum Cryptocurrency by: कुछ समय में दस हजार रुपए के बना डाले दो करोड़, दुनिया की दुसरी सबसे महंगी इथेरियम क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च हुए 10 साल हो गए हैं। 


क्रिप्टो की बात की जाए तो पहले नंबर पर बिटकॉइन का पूरी दुनिया मे आता है, और दूसरा नाम जो है वो इथिरियम (ehereum) का आता है।
अब 1 इथिरियम लगभग 3.73 लाख का है। इस क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च हुए 10 साल हो गए हैं। इन 10 सालों में इसने 10 हजार रूपए के निवेश को 2 करोड़ रूपए बना दिए।
कैसे किए दस हजार से दो करोड़ , कभी 200 रुपए कीमत थी अब लाखोमे ।

10 साल में बना दिया करोड़पति बहुत सारे निवेशकों को 

इस क्रिप्टो ने 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। coingecko के अनुसार 7 अगस्त 2015 को इसकी कीमत करीब 180  रुपए थी। अब 3.73 लाख रुपए है। ऐसे में इन 10 सालों में इसका रिटर्न 200000 फीसदी से ज्यादा रहा है। अगर आपने उस समय इसमें 10 हजार रुपए निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 2 करोड़ रुपए से ज्यादा होती। वहीं एक लाख रुपए का निवेश बढ़कर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा को चुका होता। यानी आप इन 10 वर्षों में करोड़पति बन चुके होते।

Ethereum 30 जुलाई 2015 को लाइव हुई थी। उस समय इसकी कीमत 200 रूपए से कम थी। अब यानी सोमवार को दोपहर 3:30 बजे यह 3.73 लाख रुपए पर हलचल कर रही थी। यह क्रिप्टो पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रही है। एक हफ्ते में इसमें 20 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। 

5 साल में भर दी झोली सबकी 

Ethereum ने 5 साल में भी निवेशकों की झोली भर दी है। 5 साल पहले इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए थी। ऐसे में देखें तो इन 5 सालों में इसका रिटर्न करीब 1145 फीसदी रहा है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपए निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर 12.45 लाख रुपए हो चुकी होती। यानी 5 साल में आपको एक लाख रुपए पर 11 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।

जोखिमभरा है क्रिप्टो में निवेश करना 

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना काफी जोखिमभरा होता है। इनकी कीमत हरपल बदलती रहती है। इस पर किसी भी देश या सरकार का कंट्रोल नहीं होता है, ऐसे में निवेशकों के नुकसान की आशंका बनी रहती है। कई क्रिप्टो ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों को बर्बाद कर दिया। ऐसे में इनमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ