कैसे किए दस हजार से दो करोड़ , कभी 200 रुपए कीमत थी अब लाखोमे ।
Crorepati Ethereum Cryptocurrency by: कुछ समय में दस हजार रुपए के बना डाले दो करोड़, दुनिया की दुसरी सबसे महंगी इथेरियम क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च हुए 10 साल हो गए हैं।
क्रिप्टो की बात की जाए तो पहले नंबर पर बिटकॉइन का पूरी दुनिया मे आता है, और दूसरा नाम जो है वो इथिरियम (ehereum) का आता है।
अब 1 इथिरियम लगभग 3.73 लाख का है। इस क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च हुए 10 साल हो गए हैं। इन 10 सालों में इसने 10 हजार रूपए के निवेश को 2 करोड़ रूपए बना दिए।
10 साल में बना दिया करोड़पति बहुत सारे निवेशकों को
इस क्रिप्टो ने 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। coingecko के अनुसार 7 अगस्त 2015 को इसकी कीमत करीब 180 रुपए थी। अब 3.73 लाख रुपए है। ऐसे में इन 10 सालों में इसका रिटर्न 200000 फीसदी से ज्यादा रहा है। अगर आपने उस समय इसमें 10 हजार रुपए निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 2 करोड़ रुपए से ज्यादा होती। वहीं एक लाख रुपए का निवेश बढ़कर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा को चुका होता। यानी आप इन 10 वर्षों में करोड़पति बन चुके होते।Ethereum 30 जुलाई 2015 को लाइव हुई थी। उस समय इसकी कीमत 200 रूपए से कम थी। अब यानी सोमवार को दोपहर 3:30 बजे यह 3.73 लाख रुपए पर हलचल कर रही थी। यह क्रिप्टो पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रही है। एक हफ्ते में इसमें 20 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है।
0 टिप्पणियाँ